Top 10 Best medical colleges In World 2023: Hindi-MBBS डॉक्टर बनने के लिए

Best medical colleges In World 2023: अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है, और आप ढूंढ रहे है, विदेश के अपने लिए Top 10 Best medical colleges in World 2023-24 में से तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आपको यहाँ पर 100% अपने लिए Best medical colleges मिल जाएगा।

Top 10 Best medical colleges in World 2023-24 Overview

  • Top 10 Best Medical Colleges in World For 2023-24
  • विश्वविद्यालयों की खासियत, डिग्री क्या है?
  • विश्वविद्यालयों की फ़ीस लोकशन?
  • एडमिशन इन विश्वविद्यालयों में कैसे ले?
  • सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज कौन हैं?

दोस्तों अक्सर हमने देखा है, कि मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र हमेशा यह ढूंढते रहते हैं, कि उनके लिए सबसे Best Medical colleges कौन सा होगा। और हर मेडिकल की पढ़ाई करने वाला छात्र यही चाहता है, कि उसको एक सबसे अच्छा कॉलेज और उसके बजट में मिल जाए। लेकिन इसके लिए आपका Cut-off में High-score होना बहुत ही मैटर करता है।

तो चलिए हम आपको बताएंगे की Best medical colleges आपको मिल जाएगा. जानेंगे पूरे बिस्तार से पूरी डिटेल को। क्योकि हमने आपको यहां पर पूरी रिसर्च करने के बाद विदेश की टॉप टेन बेस्ट मेडिकल कॉलेजेस के बारे में बताया है, जहां पर आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई बहुत ही अच्छे से किफायती बजट में पूरा कर सकते हैं। हम आपको यहाँ बताएंगे जैसे:- Top 10 Best Medical Colleges In World 2023

Best medical colleges in World 2023 short Information

दोस्तों यह है, दुनिया की सबसे बेहतरीन और नंबर वन Best Medical Colleges 2023 इन मेडिकल कॉलेजों की मंथली फीस बहुत ज्यादा है, लेकिन इन कॉलेजस में एडमिशन लेने के लिए आपको सिर्फ टैलेंटेड होने की जरूरत है। फिर यह कॉलेजेस दुनिया भर के टैलेंटेड मेडिकल स्टूडेंट को फ्री में भी शिक्षा देते हैं साथ ही स्कॉलरशिप भी मिलता है।

यदि आप इन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, और आप अपनी मेडिकल एजुकेशन को कंप्लीट करना चाहते हैं, तो फिर इसके भी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. जो इंटरनेशनल लेवल पर होते हैं, आप उस एंट्रेंस एग्जाम में इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते हैं, और एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं, और यदि आप का स्कोर हाई आता है तो आपको इन इंटरनेशनल कॉलेजों में मेडिकल एजुकेशन के लिए एडमिशन मिल जाएगा।

Top 10 Best medical colleges In World 2023

  • Harvard University, United States
  • University of Oxford, United Kingdom
  • Stanford University, United States
  • University of Cambridge, United Kingdom
  • Johns Hopkins University, United States
  • University of California, Los Angeles, United States
  • Yale University, United States
  • UCL, United Kingdom
  • Imperial College, London
  • Massachusetts Institute of Technology, United States

1. Harvard University

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की मैसाचुसेट्स शहर के कैंब्रिज में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय जिसका स्थापना 1636 में हुआ था। हालांकि यह मेडिकल पढ़ाई के लिए 1782 में स्थापित हुआ। हार्वर्ड मेडिकल कॉलेज 2023 के लिए QS विश्व भर के रैंकिंग में पहले नंबर पर चैंपियनशिप हासिल करता है, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यक्रम छात्रों को जैव चिकित्सा पहलुओं में अपने छात्रों को स्वास्थ्य के लिए उनको लीडर बना देता है।

जिससे कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़े हुए छात्र मानव जाति की जरूरतों के दिशा में काम करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। जिससे कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पड़े छात्र मेडिकल साइंस में अपना औदा सबसे अलग रखते हैं, और वह दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों में से एक डॉक्टर के रूपों में उभर कर सामने आते हैं, दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज में हार्वर्ड विश्वविद्यालय मेडिकल की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय Fees :- ₹50,63,215.00

2. University of Oxford

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यह दुनिया का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है। जिसमें पूरी अंग्रेजी बोली जाती है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से दूसरे नंबर पर आता है। इसमें भी मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हार्वर्ड से कम नहीं होती कुछ मामलों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अलग है इसीलिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की गहन शोध के साथ- साथ अच्छी तरह से इसका परीक्षण का भी काम किया जाता है, जो दवाओं की क्वालिटी को रेखांकित करता है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र इसमें 3 साल की प्रीक्लिनिकल का कोर्स होता है, उसके बाद 3 साल क्लीनिकल स्टडी होती है, इसको आप कर सकते हैं, सबसे खास बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में यह है, कि आप अपनी शिक्षा को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए इसके चिकित्सक विभाग में यानी इसके प्रयोगशाला में काम भी कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय Fees :- ₹39,43,130.00

3. Stanford University

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक मारा जाता है जो अमेरिका में स्थित है, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का स्थापना 9891 में हुआ था जिसमें लगभग 15319 छात्र एडमिशन लेते हैं, आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे बेहतरीन चाइल्ड हेल्थ केयर है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की मेडिकल छात्र चाइल्ड हेल्थ केयर की दुनिया में बादशाह माने जाते हैं।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है, जिसमें यह दोनों संस्थान चाइल्ड केयर न्यूरो और कार्डियोलॉजी और प्रेगनेंसी केयर के चित्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक स्टार के रूप में माने जाते हैं।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय Fees :- ₹43,37,443.00

4. University of Cambridge

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है जिसका स्थापना 1209 में हुआ था। इसमें लगभग 24450 छात्र प्रवेश ले सकते हैं, Cambridge University दो प्रकार का पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

Top 10 Best medical colleges in World 2022
TOP 10 BEST MEDICAL COLLEGES IN WORLD 2023

नंबर 1. स्टैंडर्ड कोर्स, नंबर 2. ग्रेजुएट कोर्स

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मेडिकल के छात्र कठोरता से अपनी पढ़ाई को पूरा करने के साथ-साथ इस विश्वविद्यालय में एक खास प्रोजेक्ट पर काम भी कर सकते हैं, उस पर रिसर्च कर सकते हैं अपने कोर्स को पूरा करने के साथ-साथ ऐसे कई तमाम फैसिलिटी मिलते हैं जोकि ऊपर दिए गए यूनिवर्सिटीओं में नहीं मिलते हैं, इसीलिए इसका जो फीस होता है वह काफी महंगा होता है और यह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी महंगा Fees लेता है।

कैंब्रिज विश्वविद्यालय Fees :- ₹64,97,000.00

5. Johns Hopkins University

जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी यह दुनिया का सबसे पुराना रिसर्च विश्वविद्यालय इसका स्थापना 1876 में हुआ था, यह यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट रिसर्च संस्था है जो Baltimore Maryland United State मैं स्थित है, जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ यह विश्वविद्यालय सीख में भी विश्वास रखता है।

इस विश्वविद्यालय को मेडिकल की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में से एक माना जाता है, इसमें पाठ्यक्रमों को पढ़ाने की जो प्रक्रिया होती है वह काफी साधारण होती है। जिसमें बड़े डॉक्टर एमडी और डायरेक्टर कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं इसीलिए यह एक्सपोर्ट यूनिवर्सिटी या फिर हावर्ड यूनिवर्सिटी से कम नहीं है।

जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय Fees :- ₹45,74,000.00

2023 Latest Jobs

6. University of California

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया या विश्वविद्यालय एक सरकारी अनुसंधान विश्वविद्यालय इसका स्थापना 1919 में हुआ था इसमें लगभग 38476 छात्र प्रवेश ले सकते हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी UCLA दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के वजूद के सामने 10 नंबर रखता है, लेकिन 10 में से अपना छठा स्थान बनाए हुए हैं।

विश्वविद्यालय चिकित्सा और जैव चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उभरता हुआ अग्रिम विश्वविद्यालय है, इसमें सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं, और एमडी पोस्टडॉक्टोरल स्नातक और रेजीडेंसी अध्ययन के कार्यक्रम को प्रदान करता है, और इसीलिए यह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है हालांकि यह एक सरकारी संस्थान है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया Fees :- ₹38,32,000.00

7. Yale University

येल यूनिवर्सिटी यह विश्वविद्यालय समाजशास्त्र का अध्ययन सर्वप्रथम येल विश्वविद्यालय में सन् 1836 में हुआ था धीरे-धीरे इस नहीं बदलाव के साथ-साथ इसे मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी बदल लिया गया। येल विश्वविद्यालय न्यू हेवन, कनेक्टिकट शहर में न्यूयॉर्क से 90 मिनट की दूरी पर स्थित है।

येल विश्वविद्यालय में मेडिकल छात्रों को मेडिसिन फिजीशियन और वैज्ञानिकों के रूप में ढालने का काम किया जाता है, जिससे कि वह मेडिकल स्टूडेंट आगे चलकर मेडिसिन फिजीशियन यह केमिकल साइंटिस्ट बने यह दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ एमबीबीएस कॉलेजों में से एक सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना जाता है, इस विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से स्वास्थ्य New Researches परियोजनाओं में सुधार और वैज्ञानिक खोज के माध्यम से दवा की नई रूप की खोज पर ध्यान केंद्रित करते हुए मेडिकल स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं, इसमें लगभग 11000 छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

येल विश्वविद्यालय Fees :- ₹50,47,000.00

8. UCL (University College London)

University College London दुनियां की सबसे सर्वश्रेष्ठ Best medical colleges है, जो समाज कल्याण के लिए पब्लिकली रिसर्च यूनिवर्सिटी माना जाता है, जहां से बढ़कर दुनिया भर में हजारों बेहतरीन डॉक्टर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह दुनिया के सभी बेस्ट मेडिकल कॉलेजेस में से एक सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जिसका स्थापना 1826 में हुआ था।

(ULC) यानी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन दुनिया भर के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजेस और अस्पतालों के साथ मिलकर काम करता है जो अपने मेडिकल छात्रों को कुछ ऐसे तैयार करता है, की वो पूरी दुनिया के डॉक्टरों में एक ख़ास पहचान के और लीडर के रूप में मने जाते है, ये विश्वविद्यालय अपने रिसर्चरों को अनेको नए प्रोजेक्ट्स पर काम करवाती है जो दुनिया भर के Best Medical Colleges के साथ काम करती है।

University College London ULC विश्वविद्यालय Fees :- ₹40,50,260.00

9. Imperial College London

Imperial College, London ये यूनिवर्सिटी अंतरास्ट्रीय विश्वविद्यालय में से एक ख़ास अपना जगह बना के रखता है। जोकि विज्ञान के अभियांत्रिकी, औषधि और व्यवसाय के रूप के पूरी दुनियांके प्रचलित है, इस विश्वविद्यालय में दुनियाभर से छात्रों का नामंकन किया जाता है।

जिसका स्थापना 1907 में किया हुआ था, यह विश्वविद्यालय पिछले 115 सालों से दुनियाभर में प्रचलित है। जो हमेसा विज्ञान के अगले पीढ़ी के रूप में Research करता है। इस विश्वविद्यालय में लगभग 60% छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्र होते हैं दुनिया के सभी बड़े विश्वविद्यालयों में से एक अपना अलग वजूद बना कर रखा है।

Imperial College London में चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं के काम और सेवाओं को मान्यता देने के लिए विश्व प्रसिद्ध पुरस्कार भी दिया जाता है हालांकि इस विश्वविद्यालय में फैले मेडिकल के छात्रों को नहीं पढ़ाया जाता था लेकिन काफी संशोधन करने के बाद 1960 में मेडिकल स्टूडेंट के लिए साथ ही नेचुरल साइंस के लिए और ऐसे तमाम क्षेत्रों के लिए यहां पर स्टडी शुरू की गई जहां पर दुनिया भर के लगभग 60% मेडिकल स्टूडेंट की नामांकन की जाती है जिसमें लगभग वर्तमान में 13000 से ज्यादा छात्र एनरोल है।

इम्पीरियल विश्वविद्यालय Fees :- ₹40,01,260.00

10. (MIT) Massachusetts Institute of Technology

MIT Full form :- Massachusetts Institute of Technology (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) यह एक निजी भूमि- अनुदान अनुसंधान विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1861 में किया गया था। MIT ये विश्वविद्यालय तभी से आधुनिक तकनीकी के साथ विज्ञान मेडिकल मेडिसिन विकास में बड़ी भूमिका निभाता आ रहा है। इसे दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों Mके से एक मन जाता है जो दुनियाभर के Top10 best medical colleges in world 2023 में 10 वे नंबर है।

Massachusetts Institute of Technology यह विश्वविद्यालय हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मिलकर काम करती है, जो दो प्रकार की मेडिकल कोर्स कराती है एक संयुक्त एमडी और पीएचडी और दूसरा स्वास्थ्य विभाग में डिग्री प्रदान करती है और इन दोनों विश्वविद्यालयों के यह सहयोग बोस्टन क्षेत्र के अस्पतालों के साथ मिलकर काम करते हैं।

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मैं एडमिशन के लिए आपको इसके ACT या SAT में से कोई एक का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, लेकिन यह नियम कोविड 19 से पहले था, और अब इसे हटा दिया गया हैं

MIT विश्वविद्यालय Fees :- ₹51,26,069.00

Top 10 Best medical colleges In World 2023-24

Top 10 best Medical Colleges in World-2023-24:Location:Estimated Annual Fee:
Harvard UniversityUnited States₹50,63,215.00 To ₹5.5M
University of OxfordUnited Kingdom₹39,43,130.00 To ₹4.4M
Stanford UniversityUnited States₹43,37,443.00 To ₹4.7M
University of CambridgeUnited Kingdom₹64,97,000.00 To ₹7M
Johns Hopkins UniversityUnited States₹45,74,000.00 To ₹5M
University of California, Los AngelesUnited States₹38,32,000.00 To ₹4.4M
Yale UniversityUnited States₹50,63,215.00 To ₹5.5M
UCLUnited Kingdom₹39,43,130.00 To ₹4.4M
Imperial CollegeLondon₹39,43,130.00 To ₹4.4M
Massachusetts Institute of TechnologyUnited States₹50,63,215.00 To ₹5.5M

ये भी पढ़े:-

Latest Government JobsAnswer key
Government jobs SyllabusLatest Gk Question 2023 in Hindi

IMPORTANT:-

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती, जॉब, एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है. तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join Telegram Group

Join WhatsApp Group

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

एमबीबीएस के लिए सबसे सस्ता देश कौन सा है?

UKRAINE, India. etc.

Top 10 best medical colleges in the world?

Harvard University
University of Oxford
Stanford University
University of Cambridge
Johns Hopkins University
University of California, Los Angeles
Yale University
UCL
Imperial College
Massachusetts Institute of Technology

हार्वर्ड विश्वविद्यालय Fees?

₹50,63,215.00 Annual

Leave a Comment